The present study was carried out to examine the ameliorative effect of black tea infusion on gasoline and GM-10 induced enzymatic changes in kidney of mice. Eighty healthy adult Swiss strain male albino mice weighing 32-35 gm were divided into eight groups including untreated control and various treated groups. Treated groups were subcutaneously administered with gasoline (412 mg/kg/day) and...
Over the last three decades there has been increasing global concern over the public health impacts attributed to environmental pollution, in particular, the global burden of disease. The World Health Organization (WHO) estimates that about a quarter of the diseases facing mankind today occur due to prolonged exposure to environmental pollution. Recent reports have shown that approximately around...
मानव और पर्यावरण के बीच घनिष्ठ सम्बन्ध है। प्रायः हम किसी बुरे कार्य के लिए व्यक्ति को दोष देते है किन्तु सच्चाई यह है कि उसमें पर्यावरण भी उतना ही दोषी होता है, अतः पर्यावरण की क्षति के कारण आज मानव का अस्तित्व संकट में पड़ गया है। अब पर्यावरण चेतना को जगाना अतिआवष्यक हो गया है क्योंकि पर्यावरण भौतिक रूप में नहीं सामाजिक रूप मंे भी मानव समाज को घेरे हुए है। किसी व्यक्ति के व्यवहार को देखकर उसके...
पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य का अत्यंत घनिष्ठ सम्बन्ध है। आज औद्योगीकरण के दौर में पर्यावरण ही दूषित है तो स्वच्छ भोजन पानी एवं वायु की कल्पना कैसे ही जा सकती है। इसके फलस्वरूप मनुष्य में अनेक रोगों का जन्म होता है। पर्यावरण के मुख्य तत्व भूमि, जल,वायु, वनस्पति एवं प्राणी समूह है।
जल एवं स्वास्थ्य: कल कारखानों का दूषित जल नदी नालों में मिलकर अत्यधिक जल प्रदूषित करता है। प्रदूषित जल पीने से त्वचा...
‘‘स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का निवास होता है।’’ उत्तम स्वास्थ्य प्रत्येक मनुष्य के लिए अमूल्य निधि है, दीर्घ आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य का अटूट बंधन है। इस संदर्भ में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दी गई परिभाषा सर्वमान्य है -’’ स्वास्थ्य संपूर्ण शारीरिक, मानसिक व सामाजिक निरोगता की अवस्था हैं तथा मात्र बीमारी या दुर्बलता की अनुपस्थिति को स्वास्थ्य नही माना जा सकता है।’’ अर्थात स्वास्थ्य एक...