MORAL PROBLEMS DEPICTED IN KRISHNA SOBTI'S NOVELS

कृष्णा सोबती के उपन्यासों में चित्रित नैतिक समस्याएँ

Authors

  • Khuraijam Uma Devi Assistant Professor, Hindi Department G.P. Women's College, Imphal Dhanmanjuri University, Manipur

DOI:

https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v3.i2.2022.5153

Keywords:

Moral, Tradition, Traditions, Social Taboos, Grip, Sexual Power, Shamelessness, Bureaucratic Corruption, Raped, Mental, Memory Etc.

Abstract [English]

On the Indian literature scene, it is known that the moral problems depicted in the novels of the famous Hindi story writer Krishna Sobtiji. Krishnaji has reviewed all those traditions and loyalties in her novels. In her novels, the writer has mostly presented the depiction of middle class families and their moral conditions. For example, respecting elders, maintaining dignity, serving others, trying to protect one's chastity with all her might, etc. The main problem of this novel is that of Pasho. It is the story of 'Pasho', who is bound by traditions and customs, slipping and going astray. Once 'Pasho' got separated from the branch, she had to pass through many thorny paths and trails. ‘Daar se bichhudi’ means a woman who is free from the clutches of social taboos and family rules and regulations. But who listens to the cry of a helpless woman in a male-dominated society. In this novel, Sheikhji has been depicted as a human moral value. In the novel ‘Mitro Marjani’, the writer has presented a woman who, despite being the wife of ‘Mitro’, Sardar Lal, is troubled by sexual power and shamelessness and is immersed in luxury, love, and is busy teasing and taunting others. Although, the writer has shown her as an open-hearted woman. ‘Mitro’, on one hand, is a fierce rebel and on the other hand has a deep faith in wisdom and human values. ‘Mitro’, who courageously rejects the allure of ideals and the fear of society, has been presented as a woman who challenges morality when she is not sexually satisfied by her husband. In the novel 'Yaaron Ke Yaar', Krishnaji has presented bureaucracy, corruption, degradation through the reality of urban and office life and at the same time a working woman typist like Miss Tamasha who becomes a call girl to earn more money. In the novel 'Tin Pahad', the writer has presented the life of such a woman through Jaya who is rejected even after being engaged, and is deprived of the rights she gets as a daughter and daughter-in-law. This Tin Pahad is a symbol of three shocks. First, Shri rejecting his fiancé after marrying 'Edna'; second, marrying Jaya Shri first as a daughter and later as a daughter-in-law; and third, the desire to get connected to Tapan has been depicted in this novel. In the novel 'Sunflowers of Darkness', the writer has also thrown light on the problems of moral values. In this, the mental state of 'Ratti' who was raped in childhood has been presented. In this novel, through Ratti who was raped in childhood, a woman has been portrayed who cannot forget the bitter memories even if she wants to, who loves solitude, is strong and fearless and who has gone through the failures of life and is the story of growing, desiring and achieving the sunflower of future hopes. In this novel, all moral values ​​are proved false for Ratti. The writer has portrayed moral values ​​and traditions in her novels.

Abstract [Hindi]

भारतीय साहित्य के परिदृश्य पर हिन्दी की सुविख्यात कथाकार कृष्णा सोबतीजी के उपन्यासों में चित्रित नैतिक समस्याओं पर प्रकाश डालने पर ज्ञात होता है। कृष्णाजी ने अपने उपन्यासों में उन तमाम परम्पराओं और निष्ठाओं की समीक्षा की है। लेखिका ने अपने उपन्यासों में ज्यादातर मध्यवगीर्य परिवार, अपनी नैतिक अवस्थाओं का चित्रण प्रस्तुत किया है। जैसे, बड़ों का सम्मान करना, लाज लिहाज रखना, सेवा सत्कार करना, अपने सतीत्व की रक्षा के लिए अपनी शक्ति भर कोशिश करना इत्यादि। यह उपन्यास की मुख्य समस्या पाशो की है। इसमें परम्पराओं और रूढ़ियों से जकड़ी ‘पाशो’ के फिसल जाने पर उसके भटकने की कहानी है। ‘पाशो’ एक बार डार से बिछुड़ गई तो बहुत सारे कँटीले रास्तें, पगडंडियों से गुजरना पड़ा था। ‘डार से बिछुड़ी अर्थात्सामाजिक वर्जनाओं और परिवार के कायदे कानूनों की गिरफ्त से छुट्टी नारी। पर पुरुष प्रधान समाज में एक अबला नारी की पुकार कौन सुनता है। इस उपन्यास में मानवीय नैतिक मूल्य के रूप में शेखजी को दर्शाया गया है। ‘मित्रो मरजानी’ उपन्यास में लेखिका ने एक ऐसी नारी को प्रस्तुत किया है जो ‘मित्रो’, सरदारीलाल की पत्नी होते हुए भी वह कामशक्ति और निर्लज्जता से त्रस्त है और विलास, राग-रंग में डूबी, चिढ़ने और चिढ़ाने में व्यस्त है। वैसे तो लेखिका ने उसे खुले दिल की महिला के रूप में दिखाया हैं। ‘मित्रो’, एक ओर प्रचंड विद्रोही है तो दूसरी ओर विवेक और मानवीय मूल्यों में अगाध आस्था रखती है। आदर्श का मोह और समाज के भय को हिम्मत से ठुकराने वाली ‘मित्रो’ अपने पति से यौन तुष्टि न होने पर नैतिकताको चुन्नौति देने वाली नारी के रूप में प्रस्तुत किया है। ‘यारों के यार’ उपन्यास में भी कृष्णाजी ने शहरी और दफ्तरी जीवन के यथार्थ के जरिए नौकरशाही, भ्रष्टाचार, पतन और साथ-साथ नौकरी पेशा मिस तमाशा जैसी टाइपिस्ट नारी को प्रस्तुत किया है जो अधिक से अधिक धनार्जन हेतु कॉल गर्ल बन जाती है। ‘तिन पहाड़’ उपन्यास में लेखिका ने जया के जरिए एक ऐसी नारी का जीवन प्रस्तुत किया है जो मंगेतर होने पर भी ठुकराया जाता है, पुत्री तथा पुत्रवधु के रूप में प्राप्त अधिकार से वंचित कराया जाता है। यह तिन पहाड़ तीन सदमों के प्रतीक है। पहला ‘एडना’ से विवाह कर श्री द्वारा मंगेतर को ठुकरा दिया जाना दूसरा-पहले पुत्री तथा बाद में पुत्रवधु के रूप में जया श्री के साथ विवाह और तीसरा-तपन से जुड़ने की चाह को इस उपन्यास में दर्शाया गया है। ‘सूरजमुखी अँधेरे के’ उपन्यास में भी लेखिका ने नैतिक मूल्य समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया है। इसमें बचपन में बलात्कारित ‘रत्ती’ की मानसिक स्थिति को लेकर प्रस्तुत किया गया है। इसमें बचपन में बलात्कारित रत्ती के जरिए ऐसी नारी को चित्रित किया है जो कटु स्मृति को चाहकर भी भूल नहीं पाती, जो एकान्त प्रिय, मजबूत और निडर भी है और जिसे जीवन की असफलताओं से गुजर कर भविष्य की आशाओं की सूरजमुखी उगाने, चाहने और पाने की कहानी है। इस उपन्यास में रत्ती के लिए सभी नैतिक मूल्य झूठे सिद्ध होते हैं। लेखिका ने अपने उपन्यासों में नैतिक मूल्य और रूढ़ि परम्पराओं को चित्रित किया है।

References

डॉ. साधना अग्रवाल (1985), वर्तमान हिन्दी महिला कथा लेखन और दाम्पत्य जीवन, वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली।

डॉ. मोहनलाल कपूर (2005), प्रमुख हिन्दी उपन्यास एक विश्लेषण, नेहा प्रकाशन, दिल्ली।

निर्मला जैन (1992), साहित्य का समाज शास्त्रीय चिंतन हिन्दी माध्यम कार्यान्वय निदेशालय, दिल्ली विश्वविद्यालय।

डॉ. उर्मिला (1978), स्वातंत्र्योत्तर कथा लेखिकाएँ, अनुराग प्रकाशन, महरौली, नई दिल्ली।

डॉ शहेनाज जाफर वासमेह (2009), कृष्ण सोबती का कथा साहित्य एवं नारी समस्याएँ, अमन प्रकाशन, कानपुर।

डॉ. सुलोचना अंतरेडडी, (2005), कृष्णा सोबती के उपन्यासों में प्रतिबिंबित नारी जीवन, अमन प्रकाशन, कानपुर।

डा. सुखदेव शुक्ल (1966), हिन्दी उपन्यास विकास और नैतिकता, अनुसंधान प्रकाशन, कानपुर।

Downloads

Published

2022-12-31

How to Cite

Uma Devi, K. (2022). MORAL PROBLEMS DEPICTED IN KRISHNA SOBTI’S NOVELS. ShodhKosh: Journal of Visual and Performing Arts, 3(2), 1195–1199. https://doi.org/10.29121/shodhkosh.v3.i2.2022.5153