प्रकृति में बिखरे अनेक रंग उसे अनुपम सौन्दर्य प्रदान करते है ये विविध रंग कला के सबसे महत्वपूर्ण तत्व है किसी भी सज्जा में रंग का बहुत महत्व है उचित रंग संयोजन से किसी भी वस्तु को न केवल आर्कषक बनाया जा सकता है वरन् उस की सुन्दरता को भी बढ़ाया जा सकता है। आंतरिक सज्जा के द्वारा वर्तमान में हम किसी भी भवन की सुन्दरता तथा उपयागिता को बढ़ाने का प्रयत्न करते है। आंतरिक सज्जा द्वारा किसी कमरे या भवन की सजावट करने के लिये सबसे पहले उस कक्ष के भीतर दीवारों, पर्दे फर्श तथा फर्नीचर पर उपयोग में लाये गये रंग का ध्यानपूर्वक नियोजन करना आवश्यक है, कक्ष में उपयोग में लाये गये रंगों के द्वारा एक विशेष प्रकार के वातावरण का निर्माण करके विशेष भाव अभिव्यक्त किये जा सकते है।
Cumulative Rating:
(not yet rated)
(no comments available yet for this resource)
Resource Comments