आधारभूत संरचना के बिना कोई भी अर्थव्यवस्था विकसित नही हो सकती है। उर्जा एक महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना है, जो विकास को गति प्रदान करता है, क्योकि सभी क्षेत्रों कृषि, उद्योग, परिवहन आदि में उर्जा संसाधनों की आवष्यकता पड़ती है।
यहाॅ तक कि किसी देश के आर्थिक विकास का अनुमान उस देश में उर्जा-संसाधनों की प्रति व्यक्ति खपत से लगाया जाता है और माना जाता है कि जिस देष में उर्जा की प्रति व्यक्ति खपत जितनी अधिक होगी उस देष में प्रति व्यक्ति आय भी उतनी ही अधिक होगी । भारत में विश्व की 16 प्रतिषत जनसंख्या निवास करती है। लेकिन यहाॅ पर कुल विश्व खपत की 1.5 प्रतिशत उर्जा ही खर्च होती है।
Cumulative Rating:
(not yet rated)
(no comments available yet for this resource)
Resource Comments